महामारी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 2003 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान देश में कोरोना के 10,974 तक जा पहुंचा है। इसके साथ ही देश में कोरोना से से ठीक हुए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,921 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1.86 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या धीर बढ़ रही है, जो भारत के लिए एक राहत भरी ख़बर है।

इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार(17 जून) सुबह 8 बजे तक कुल 3,54,065 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 1,55,227 है, वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,86,935 तक जा पहुंची है। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 11,903 हो गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना वायरस के अब तक 1,13,445 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना के कुल 50,057 एक्टिव केस हैं, वहीं 57,851 मरीज यहां ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5,537 हो गया है। वही, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 48,019 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 20,709 एक्टिव केस हैं, वहीं 26,782 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में 528 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 44,688 मामले सामने आ चुके हैं
दिल्ली में कोरोना के 26,351 एक्टिव केस हैं, वहीं 16,500 मरीज यहां ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में मौत का आंकड़ा 1,837 है।

Previous articleकोरोना का टीका और दवा बनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं वैज्ञानिक
Next articleजवानों की शहीदी पर रक्षामंत्री का भावुक कर देने वाला बयान सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here