भोपाल। कोरोना संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति में लगातार सुधार होता ‎‎दिखाई दे रहा है। 13 जून के सरकारी आंकड़ो के बाद मध्य प्रदेश देश में कोरोना मामले में 26 वें स्थान पर आ गया। यहां तक कि त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम जैसे छोटे राज्यों में भी मध्य प्रदेश से अधिक केस आए हैं। प्रदेश के 18 जिले ऐसे हैं जहां एक भी नया केस नहीं आया। 31 जिले ऐसे हैं जिनमें हर जिले में 10 से कम केस हैं। तीन जिलों में ही आंकड़ा दहाई में है। ये जिले भोपाल 88, इंदौर 82 और जबलपुर 18 हैं। मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट अब 0.1 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.3 प्र‎तिशत पहुंच गया है। बीते 24 घण्टे में प्रदेश में 274 केस आए हैं। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ‎सिंह चौहान के सामने हुए प्रेजेंटेशन में बताया गया है कि मार्च 2020 में देश को कोरोना संक्रमण प्रभावित करने लगा था। लॉकडाउन किया गया1 अनलॉक के 109 दिन बाद पहली लहर का पीक आया, जिसमें 16 सितम्बर को एक दिन में 97 हजार 860 केस रजिस्टर किए गए1 इसके बाद केस कम हुए, लेकिन चार महीने बाद फिर केस बढ़ने लगे और दूसरी लहर का पीक 6 मई को आया, जब एक दिन में 4 लाख 14 हजार 280 केस रजिस्टर किए गए।
वहीं कोरोना से जागरूकता के लिए अब सरकार युवाओं की मदद लेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा के सरकारी महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं लगभग 16 लाख विद्यार्थियों को कोविड अनुकूल व्यवहार एवं वैक्सीनेशन के संबंध में प्रशिक्षण देकर उनके ज़रिए से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Previous articleकोरोना के नए मामले 72 दिन में सबसे कम, मौतें 4 हजार
Next articleप्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर की सीएम योगी की तारीफ – योगी सरकार की एल्डरलाईन हेल्पलाइन सेवा को सराहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here