नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए मामले पाए गए। वहीं 499 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 38,660 लोग ठीक हुए। कुल एक्टिव मामलों में 995 केस की कमी आई है। इसके साथ ही कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,144,229 हो गए हैं। स्वास्थ मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक 4,21,665 एक्टिव केस, 30,30,8456 लोग डिस्चार्ड और 4,14,108 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 40,64, 81,493 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 13, 63,123 लोगों का वैक्सीनेशन रविवार को हुआ। वहीं मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए हैं और उनके तथा निजी अस्पतालों के पास अभी 2.56 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15,75,140 टीके और भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इसने कहा कि अभी तक सभी स्रोतों से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को 41,99,68,590 टीके उपलब्ध कराए गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 39,42,97,344 टीकों की खपत हो चुकी है। इसने कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 2,56,71,246 टीके उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय कहा कि टीकाकरण अभियान के नए चरण में केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को देश में टीका निर्माताओं से खरीदे जा रहे 75 प्रतिशत टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया कि देश में रविवार तक 44, 54, 22, 256 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई जिसमें से 14, 63,593 की जांच बीते एक दिन में हुई।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 357 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,40,677 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हुई है जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,912 हो गई है। झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,649 हो गयी। रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण से 5,120 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 3,46,649 संक्रमितों में से 3,41,192 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,91,658 हो गयी। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है, वर्तमान में 219 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के चार नए मामले भोपाल में आए, जबकि इन्दौर, छतरपुर, ग्वालियर एवं उमरिया में दो-दो और बालाघाट, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, सिवनी एवं शहडोल में एक-एक नये मामले आये। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 25,35,402 हो गई। बीते 24 घंटे में 29 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 33,724 तक पहुंच गई है। गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू को रविवार को 26 जुलाई तक के लिये बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस यहां रविवार को संक्रमण के 120 नये मामले सामने आये जबकि दो लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में 1,562 मरीज उपचाराधीन हैं। कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1708 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,83,947 हो गयी है जबकि 36 लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 36,157 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश में आज 67,583 लोगों को टीका दिया गया, जिसमें पहली और दूसरी खुराक शामिल है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 62,14,190 हो गए, वहीं 180 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,27,031 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वस्थ्य होने पर दिन में 5,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,80,350 हो गई है। मुंबई शहर में संक्रमण के 455 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 7,31,158 हो गए,वहीं 12 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,702 हो गई। नासिक डिवीजन में 1,078 नए मामले सामने आए, जिसमें 645 मामले अहमदनगर जिले में और 200 मामले नंदुरबार जिले में सामने आए। पुणे डिवीजन में 2,320 नए मामले सामने आए,जिनमें 783 सातारा जिले में और 378 पुणे शहर में सामने आए। कोल्हापुर डिवीजन में 3,662 मामले सामने आए और औरंगाबाद डिवीजन में 64 नए मामले सामने आए।

Previous articleहिन्दुओं ने बंद की बलि की कुप्रथा:महंत नरेंद्र गिरी
Next articleपेयजल संकट से नाराज एमएनएस ने ननि कमिश्नर के घर का नल कनेक्शन काटा -8 दिन पहले ही विज्ञापन देकर किया था आगाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here