नई दिल्ली। देश में शनिवार को कोरोना वैक्‍सीन के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत हो गई है। कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण के बावजूद कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी जारी है। कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को ही वैक्‍सीन लगाई जाएगी। ऐसे में अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।
बता दें कि कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 5 लाख 42 हजार 841 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 15,158 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 175 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 11 हजार 33 एक्टिव केस हैं।
पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 52 हजार 93 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,03,090 कोरोना जांच की गई है। महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 के 3,145 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,84,768 हो गई है। वहीं 45 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 50,336 हो गई है। राज्य में 50,336 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,849 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 3 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,360 हो गई। यहां 6850 मरीजों का इलाज चल रहा है। हरियाणा में कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,964 हो गई। वहीं 7 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,979 हो गई। राज्य में 2,184 मरीजों का इलाज चल रहा है और स्वस्थ होने की दर 97.97 फीसदी है।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 16 जनवरी 2021

Previous article बिहार विधानसभा में ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों की खैर नहीं
Next article गणतंत्र दिवस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई आयोजित करेगा विशेष इवेंट, भारतीय रसलर होंगे आकर्षण का केंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here