नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर अब खत्म होता तो दिख रहा है, मगर मौत के मामले अब भी टेंशन दे रहे हैं। देश में कोरोना 70 दिनों के अपने सबसे निचले स्तर पर आ चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 84332 नए केस मिले हैं, जो बीते 70 दिनों में सबसे कम है। वहीं, इस दौरान चार हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं। बीते कुछ समय से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। इसके अलावा, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी 63 दिनों बाद 11 लाख से नीचे आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 4002 लोगों ने जान गंवाई है। इस तरह से देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,67,081 पंहुच गया है। वहीं, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,93,59,155 पार कर गई है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 10,80,690 है। बताया जा रहा है कि मौत के आंकड़ों के पीछे कुछ राज्यों द्वारा पुराने मामलों को अपडेट करना भी है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब तक 2,79,11,384 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और इनमें से 1,21,311 मरीज बीते 24 घंटे में रिकवर हुए हैं। इस तरह से बीते 30 दिनों से देश में नए मरीजों से अधिक रिकवर होने वाले लोगों की संख्या है। इस तरह से देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.07 हो गया है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5 फीसदी से नीचे 4.94 आ गया है। भारत में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम 91,702 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई थी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है।

Previous articleप्राइवेट अस्‍पतालों को कैसे और कितनी कोरोना वैक्‍सीन की डोज मिलेंगी, केंद्र ने तय किया फॉर्म्‍युला
Next articleशहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत संभालने को तैयार हुए ओसामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here