लॉकडाउन जैसे प्रभावी कदम उठाने के बाद भी भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,964 मामले सामने आए हैं और 265 मौतें हुई। हालांकि, डॉक्‍टर्स की मानें तो अभी भारत में इस महामारी का अभी चरम नहीं आया है। विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक, भारत में जून-जुलाई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पीक पर होंगे।

संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 हो गई है। इसमें 86,422 सक्रिय मामले और 82,370 वो लोग भी शामिल हैं, जो इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण से मरनेवालों की संख्‍या 4,971 पहुंच गई है। महाराष्‍ट्र से सबसे ज्‍यादा कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्‍ट्र में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2098 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 62,228 के पार पहुंच रहा है। यहां बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 116 मौतें दर्ज की गई हैं। एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के कारण इतनी अधिक मौतें महाराष्‍ट्र में पहली बार दर्ज की गईं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्‍य में शुक्रवार को 2682 नये मामले सामने आये। इस बीच मुंबई के धारावी से अच्‍छी खबर सामने आई है। शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत दर्ज नहीं हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार धारावी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 मामले सामने आये।

Previous articleजम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर
Next articleबिहार पहुंचे प्रवासी मजदूर, अभी भी परिवारजनो से रहना होगा दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here