देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में भारी उछाल आया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6977 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 154 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, अब देश में कुल मरीजों की तादाद 1 लाख 38 हजार 845 है, जिसमें 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 57 हजार के पार पहुंच गया है।अब तक 57 हजार 721 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में 77 हजार 103 सक्रीय मामले हैं पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।अब यहां कुल मरीजों की तादाद 50 हजार के पार है और 1635 लोगों की जान जा चुकी है।वहीं, तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुँच गया है।यहां कुल मरीजों की तादाद 16 हजार 277 है और 111 लोगों की जान जा चुकी है।गुजरात में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई है।यहां अब तक 858 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 418 हो गई है, जिसमें 261 लोगों की जान जा चुकी है।राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार के पार है और यहां 163 लोगों की मौत हो चुकी है।मध्य प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 6665 है और 290 लोगों की जान जा चुकी है।