नई दिल्ली। अभिनेता पवन सिंह सुल्तान गैंग्स ऑफ बिहार वेब सीरीज़ में मुख्य किरदार निभायँगे, बिहार के युवा कलाकारों को देसी तड़का फ़िल्म प्रोडक्शन देगा वेबसेरीज़ में काम, लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह अब भौजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री भी अपना विस्तार कर रही है, भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने लेपाक्षी मन्दिर,आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी गाँव मे स्थित एक प्राचीन काल मन्दिर जिसकी पूरे बंगलोर में बड़ी मान्यता है व यह लोग दूर दुर से दर्शन के लिए आते है । यहाँ पहुँच कर पवन सिंह सुल्तान ने भी आपनी आने वाली वेबसेरीज़ के प्रोजेक्ट की सफलता के लिए पूजा अर्चना करने लेपाक्षी मंदिर पहुँच गए। इस फ़िल्म को देसी तड़का फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जयेगा ।

इस प्रोडक्शन हाउस में पहले भी कुछ भौजपुरी फिल्में बनाई है, जैसे बलमुआ थानेदार जो कि पवन सिंह सुलतान की ही पिक्चर रही है साथ ही कई अन्य शॉर्ट्स फ़िल्म और वेब सीरीज को भी इस प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है। ऐसा पहली बार होगा कि पवन सिंह सुल्तान बहुत ही जल्द एक बड़े पर्दे की बिहार के गुंडाराज और गैंगस्टर्स की कहानी के ऊपर “गैंग्स ऑफ़ बिहार” वेब सीरीज लेकर आने वाले है जिसमे न केवल भौजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज़ कलाकारों को लिया जयेगा साथ ही । माना यह भी जा रहा है कि पवन सिंह सुल्तान ही इस फ़िल्म को प्रोड्यूसर भी होंगे व यह फ़िल्म भौजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म या वेबसेरीज़ बन जयेगी। अभिनेता पवन सिंह सुल्तान के साथ इस पूजा व शुभारंभ के कार्यक्रम में उनके बिजनेस पार्टनर अरविंद जी मौजूद रहे। मंदिर के प्रबंधक पुजारी सीनू स्वामी ने आने वाले प्रोजेक्ट्स की सफ़लता के लिए शुभकामनाएं दी। “गैंग्स ऑफ बिहार” वेब सीरीज में अभी कास्टिंग शुरू नही हुई है लेकिन जल्द ही इसके प्रोड्यूसर पवन सिंह सुल्तान वह भी शुरू करने जा रहे है ।

Previous articleसोशल मीडिया की राय के साथ न बहें जज चीफ जस्टिस एनवी रमाना ने दी हिदायत
Next article02 जुलाई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here