मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड में नहीं रुका तस्करों का सिलसिला आज भी वही मंजर है। कोरोना वायरस जैसे संक्रमण इस वैश्विक महामारी में जहां पूरे देश में लाॅक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है। और सभी लोग अपने अपने घरों में रह रहें हैं। पूरी दुनिया आज मातम मना रहीं हैं। वहीं कुचायकोट थाना क्षेत्र में हो रहा है, शराब की सप्लाई तीन पहिए से 3 लीटर देसी शराब लेकर जाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ।आरोपी को आईपीसी और 30(a)(b) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत गिरफ्तार किया गया। जिस गाड़ी से जा रहा था। उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 29L2120 है। थाने में केस दर्ज केस नंबर 141/2020.धारा 188/269/290 कुचायकोट थाना के द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामेश्वर प्रसाद पिता नगीना प्रसाद ग्राम लोहरपट्टी थाना कुचायकोट का निवासी हैं। वहीं जलालपुर से तीन तस्कर और गिरफ्तार 10 लिटर चुलाई देसी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार हुए। जिनका नाम छठी पासी, रमेश पासी और परदेसी चौहान जो जलालपुर के निवासी हैं।थाने में05 मई 2020 को केस दर्ज कर लिया गया हैं। केस नंबर 142/2020. हैं।धारा 188/269/290 आईपीसी और 30(a)(b) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Click & Subscribe

Previous articleवामदलों द्वारा आहूत की गई धरने में दिखी व्यापक असर।
Next articleवामदलों द्वारा आहूत की गई धरने में दिखी व्यापक असर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here