मदरलैंड संवाददाता कदवा(कटिहार)

कटिहार जिले के कदवा में देसी शराब के साथ धराया एक तस्कर। पुलिस ने गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को 100 लीटर देशी शराब के साथ गिरप्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है। दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार कदवा थाना के एएसआई शशि कुमार गश्ती के दौरान जाजा मलिकपुर गांव में संध्या 5 बजे सशस्त्र-बल के साथ पहुंचा तो सूचना मिली कि मलिकपुर गाँव में शराब का कारोबार किया जा रहा है। फलस्वरूप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गई तो कई लोग मक्का खेत में भाग गए। जहां बगल में स्थित एक बंद गुमटी में जांच किया तो अंदर से बीस लीटर वाला चार डब्बे में एवं पाँच लीटर के तीन डब्बे में भरा शराब जप्त करते हुए मलिकपुर ग्राम निवासी पवन कुमार दास उर्फ भुट्टो दास को गिरप्तार कर थाना लाये। जहाँ चिकित्सीय जांचोपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि 100 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleप्रखंड वासियों में स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर काफी चिंताऐ देखी जा रही है|
Next articleछपरा की महिला ने दिया 4 बच्चों का जन्म।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here