निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चारों दोषियों को फांसी देने का ब्लैक वारंट 1 फरवरी का है किन्तु एक दोषी विनय ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फांसी की तिथि आगे भी बढ़ सकती है। मगर तय कार्यक्रम के अनुसार दोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मेरठ का पवन जल्लाद तिहाड़ जेल में पहुंच चुका है। उसने शुक्रवार को गुनहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाने की डमी प्रैक्टिस भी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, यदि फांसी की तारीख आगे भी बढ़ती है तो पवन तिहाड़ में रहकर चारों गुनहगारों को डमी फांसी देने की प्रैक्टिस करता रहेगा। डमी फांसी देने की प्रैक्टिस का उद्देश्य होता है रस्सी की मजबूती को आंका जाए और फांसी देने की पूरी प्रकिया का अभ्यास किया जाए।
बता दें कि पवन जल्लाद ने आज तक किसी को फांसी पर नहीं लटकाया है, किन्तु उसके बाप-दादा पुश्तैनी जल्लाद रहे हैं। बता दें कि 1 फरवरी को फांसी देने के लिए जिस दिन अदालत ने ब्लैक वारंट जारी किया था, उसके बाद ही तिहाड़ ने पत्र लिखकर यूपी सरकार से 30 जनवरी को पवन जल्लाद को फांसी देने के लिए बुलाया था।