मुंबई। बालीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। सुहाना ने महिलाओं के प्रति रखी जाने वाली नफरत पर बात करते हुए ‘दोहरे मापदंड’ की बात कही है। लोग सुहाना की इस अजीब पोस्ट को बॉलीवुड में इस समय चल रहे ड्रग चैट केस से जोड़कर भी देख रहे हैं। सुहाना ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘दोहरे मापदंड डरावने होते हैं।’ इस पोस्ट में लिखा है, ‘नफरत न सिर्फ औरतों के प्रति नफरत है बल्कि यह अवचेतन में औरतों के खिलाफ घृणित व्यवहार भी है। आपको सचेत रूप से यह सोचने की जरूरत नहीं है कि आप औरतों से नफरत करते हैं बल्कि खुद से पूछिए कि जब एक आदमी कुछ करता है तो उससे ज्यादा वही काम किसी औरत के किए जाने पर आपकी प्रतिक्रिया अधिक होती है।’ बता दें कि बॉलिवुड में ड्रग चैट की जांच में कई सिलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं लेकिन इस बात पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि इसमें केवल महिलाओं से ही पूछताछ क्यों की जा रही है। माना जा रहा है कि सुहाना की पोस्ट भी शायद इसी बात से संबंधित है। सुहाना के अलावा भी कई सिलेब्रिटीज ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं।हालांकि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त और इस्तेमाल के मामले में एनसीबी के रेडार पर कई पुरुष सिलेब्रिटीज भी हैं लेकिन अभी तक किसी से न तो पूछताछ की गई है और न ही ऐसे किसी पुरुष सिलेब्रिटी का नाम सामने आया है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने पर रिया चक्रवर्ती के अलावा अभी तक रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण के नाम सामने आ चुके हैं और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार इस मामले में पूछताछ कर रहा है।

Previous articleसोनू सूद ने ‘मणिकर्णिका’ छोड़ने को लेकर दिए बयान
Next articleपायल घोष पर भडकी हुमा कुरैशी – अनुराग कश्यप यौन शोषण का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here