मदरलैंड सम्वादाता, सहरसा
सहरसा में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। चर्चित कुख्यात अपराधी रामानन्द यादव हत्याकांड के दो नामजद आरोपी को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस ने नाटकीय ढंग से सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित गोपाल यादव के घर से छापेमारी कर बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी में से एक का नाम पारो यादव उर्फ परमानंद यादव है । जो पचास हजार का इनामी अपराधी है । सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दूसरा अपराधी का नाम सरविन्द यादव है जो पच्चीस हजार का इनामी अपराधी है जो खगड़िया जिले के अलौली का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अपराधी की पहचान जिले के सुखासनी गाँव निवासी पारो यादव एवं खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र निवासी सरविन्द यादव के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि कोशी का कुख्यात रामानंद यादव और कुख्यात अपराधी पारो यादव उर्फ परमानंद यादव गिरोह के बीच वर्षों पूर्व से बर्चस्व को लेकर अदावत चल रही थी। वहीं बीते 08 अप्रैल को कोसी का कुख्यात कहे जाने वाले रामानन्द यादव उर्फ पहलवान को उसके घर के समीप चिड़ैया ओपी क्षेत्र के बेलाही काली मंदिर के समीप मकई खेत के बीचों बीच कच्ची रास्ते पर सरेशाम हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर रामानंद यादव को मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में रामानन्द यादव के परिजनों ने आठ लोगों को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मुठभेड़ में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु जिले में विशेष अभियान छेड़ रखा था। हत्याकांड के के डेढ़ महीने के भीतर ही इस कांड के मुख्य आरोपी परमानंद उर्फ पारो यादव एवं सरविन्द यादव को गिरफ्तार कर सहरसा पुलिस ने चैन की सांस ली है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक रायफल,आठ जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार पारो यादव उर्फ परमानंद यादव पर सहरसा एवं खगड़िया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, अपहरण,डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार सरविन्द यादव पर भी करीब आधा दर्जन हत्या, लूट, अपहरण, डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज है।वहीं दोनों कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
