मुलताई। प्रभात पट्टन विकासखंड के मासोद क्षेत्र में स्थित जंगल विगत दो दिनों से धधक रहे हैं। पूर्व में भी उक्त जंगल में दो बार आग लग चुकी है जिसे वन विभाग द्वारा बुझाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरपुर बीट उत्तम सागर की पहाड़ी माली टेेकरा आदि स्थानों में अज्ञात कारणों से जंगल में आग लग गई जिससे एक बड़ा हिस्सा लगातार धधक रहा है। वहीं आठनेर मोर्शी रेंज के रोहना, दाबका तथा अडामपारी आदि बीट में 8 दिनों से आग लगी हुई है जिसके कारण छोटे पेड़ पौधे सहित बड़े वृक्ष को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन विभाग को अभी तक आग बुझाने मे सफलता नही मिली है। ग्रामीणों केे अनुसार आग लगने से जहां छोटे बड़े पेड़ पौधे जलकर खाक हो जाते हैं वहीं छोटे जंतु कीट पतंगे सहित पक्षियों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से जंगलों की जलाऊ लकड़ी भी खत्म हो जाती है जिससे वन ग्रामों में लकड़ी बेचकर आजिविका चलाने वाले भी प्रभावित होते हैं। आग से जंगल को फिर से अपने मूल स्वरूप में आने के लिए बहुत समय लगता है इसलिए तत्काल आग पर काबू पाना आवश्यक है। ग्रामीणों द्वारा ग्रीष्मकाल में वन विभाग के अधिकारियों से आग पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध करने की की मांग की गई है।