मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

17 मई से 21 मई तक 137 सैम्पल की जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई,  जिसमें 135 व्यक्तियों का रिजल्ट नेगेटिव है और 02 व्यक्तियों का पॉजेटिव मिला है। ये दोनों सैम्पल प्रवासी श्रमिकों का है, जो सिकटा एवं बेतिया के हेल्थ क्वारेन्टीन कैम्प के हैं। सैम्पल रिपोर्ट पॉजेटिव आने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा गया है। जिला प्रशासन द्वारा बाहर के राज्यों से आये लोगों को क्वारेन्टीन कर उनकी नियमित स्क्रीनिंग करायी जा रही है और प्राथमिकता के आधार पर उनका टेस्ट भी कराया जा रहा है। सिकटा एवं बेतिया के जिन व्यक्तियों में कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं, ये सभी राज्य के बाहर से इस जिले में आये हुए थे। यहाँ पर इनको आते ही क्वारेन्टीन कैम्प में रख कर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था एवं टेस्ट भी कराया गया था। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को क्वारेन्टीन कैम्प का  सत्तत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का सख्त निदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अलग से क्वारेन्टीन कैम्प की विशेष व्यवस्था की गई है जहाँ इनका नियमित स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि घबड़ाएं नहीं, लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करें। यदि बहुत आवश्यक हो तो ही घर से निकलें और मास्क का प्रयोग जरूर करें। अपने हाथों को समय-समय पर साबुन अथवा सैनेटाइजर से अच्छी तरह से साफ करते रहें। स्वास्थ्य विभाग, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अवश्य पालन करें। घरों में रहें, स्वस्थ और सुरक्षित रहें। हम सब चम्पारणवासी अपने समन्वित प्रयास से कोरोना से जीतेंगे।

Click & Subscribe

Previous articleमुंबई में कंटेनमेंट मुक्त इलाकों में बिकेगी शराब
Next articleबरसात शुरू होने से पहले हर हाल में पूरी करें शहर के नाले-नालियों की सफाई व उड़ाही:गरिमा बरसात शुरू होने से पहले हर हाल में पूरी करें शहर के नाले-नालियों की सफाई व उड़ाही:गरिमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here