मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
बिस्फी: बिस्फी इस कोरोना वायरस महामारी के समय भी मारपीट की मामला थम नहीं रही हैं एक तरफ लोगों को लॉक डाउन में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा हैं और दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के छरा पट्टी में एक ही समुदाय के दो गुटो के बीच खून की होली गई। दोनों पक्ष से लोग खून से लतपत हो गई। जहाँ बिस्फी पुलीस क़ो सुचना मिलते ही बिस्फी पुलिस मौके पर पहुँच गई जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सुचना मिलते ही मौके पर बिस्फी पुलिस पहुंच जहाँ से एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सभी घायलो के लिए जानकी देवी, गुदरी दास, मनोज दास को इलाज के लिए पीएचसी बिस्फी में भर्ती कराया गया है। बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि मामले को लेकर गुदरी दास और विपत्ति देवी के आवेदन पर बिस्फी थाना में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। तथा मारपीट करने के आरोप में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।