मदरलैंड संवाददाता,

बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड के बीआरसी भवन स्थित महिला क्वारन्टाइन सेंटर से दो महिलाओं को गुरुवार को विरमित कर दिया गया। इनकी 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूरी हो गयी थी।दोनो महिलाएं क्वारन्टीन सेंटर पर एक मई से रह रही थी।इनमे से एक महिला पडरौना खुर्द पंचायत के सावना गांव की है जो गोपालगंज के सासामुसा से आई थी।दूसरी महिला हरदोबारा की है जो गोरखपुर से आयी थी।दोनो महिलाओं को अभी होम क्वारन्टीन में सोशल डिस्टेनसिंग के नियमो का पालन करते हुए रहना होगा। इन दोनो महिलाओं की नियमित जांच डॉ अनूप कुमार पंडित और फार्मासिस्ट फैयाज अहमद कर रहे थे।इन दोनों के द्वारा 14 दिन बाद भी इन महिलाओं को पूरी तरह स्वस्थ पाते हुए विरमित करने की अनुशंसा की गई। इस सम्बंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं को क्वारन्टीन सेंटर पर रहते हुए 14 दिन की अवधि पूरी हो गयी थी।दोनो को चिकित्सकों द्वारा विरमित करने योग्य पाया गया।इसलिए उन्हें विरमित कर दिया गया।

Click & Subscribe

Previous articleवर्षो से पक्की सड़क से महरूम है लोग बाँस-बल्ले के सहारे बिजली का कर रहे है उपयोग 
Next articleजीविका संपोषित फल एवं सब्जी दुकान का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here