मदरलैंड संवाददाता,
गावां /गिरिडीह गावां थाना क्षेत्र के मंझ्ने गांव में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद अलग अलग कांड संख्याओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि पहला प्राथमिकी लॉक डाउन उल्लंघन एवम् डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कांड संख्या 45 के अन्तर्गत धारा 188/269/270/330/51b लगाते हुए 16 नामजद लोगो एवम् अन्य 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
वहीं पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 46 के अन्तर्गत एक मत होते होकर हथियार से लैस होकर एवम् मारपीट करने व रुपया छीनने को लेकर धारा 147/149/323/379 लगाते हुए 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।
वहीं दूसरे पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 47 के अन्तर्गत एक मत हो कर रुपया छीनने एवम् गाली गलौज को लेकर धारा 147/149/323/379 लगाते हुए आठ लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया