मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी , एक देशी कट्टा, कारतूस एवं मोबाइल बरामद

जिलें के बैजनाथपुर एवं सौर बजार में हुए दो हत्याकांड का खुलासा कर मामले का त्वरित उद्भेदन करते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि आठ मई को भागलपुर के लीची व्यवसाई मो बिट्टू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की तो मोबाइल लोकेशन तथा वैज्ञानिक अनुसंधान कर मामले का त्वरित उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से एक देशी कट्टा, कारतूस एवं मोबाइल की बरामदगी की गई । वहीं मो साहेब, मो शमशेर, उदय शंकर तथा अंकुश प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया । जबकि इसी मामले में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । उन्होंने बताया कि पिछले एक जून को बैजनाथपुर निवासी रौशन कुमार की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दी गई । हत्या के पाँच दिनों के बाद अर्द्ध गला शव बरामद किया गया । इस हत्याकांड में अवैध सबंध के कारण युवक की हत्या कर दी गई थी । इस हत्याकांड में संलिप्त तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है । इस हत्याकांड में शामिल संजीव कुमार, पूजा कुमारी एवं गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है । इस कांड के उदभेदन में सर्किल इंस्पेक्टर राजमणि, सौर बजार थानाध्यक्ष एवं बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी ने सराहनीय भूमिका निभाई ।

Previous articleकर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
Next articleछपरा निगम क्षेत्र को जल-जमाव से मुक्त करने का निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here