एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अजय देवगन काजोल साथ नजर आने वाले हैं। अजय देवगन ने ट्विटर हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, इस फिल्म का नाम है द अनसंग वॉरियर। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान भी नजर आएंगे, फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर और कई जानकारी सामने आ चुकी है।
बीते दिनो खबर आई थी कि अजय देवगन की आने वाली पीरियड- ड्रामा फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ पहले 22 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अजय देवगन ने ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म अब 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म के नाम में भी परिवर्तन किया है। अब फिल्म का नाम ‘तानाजी’ के बजाए ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ कर दिया गया है।
बता दें कि अजय देवगन इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी की सेना के मराठा कमांडर तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म भारतीय इतिहास के एक ऐसे गुमनाम योद्धा की कहानी है, जिसने अपने लोगों, अपनी मिट्टी और अपने राजा के लिए लड़ाई लड़ी। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत करने जा रहे है।