मुंबई। ‘द फैमिली मैन 2’ की अभिनेत्री प्रियामणि को लोगों ने उनकी डार्क स्किन टोन का मजाक उड़ाया। हाल ही में प्रियामणि एक्टर मनोज बाजपेयी संग ‘द फैमिली मैन 2’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आईं, जहां इन्होंने एक पत्नी और मां का किरदार निभाया। उनका का कहना है कि इंस्टाग्राम पर जब वह फोटोज या वीडियोज पोस्ट करती हैं तो कॉमेंट्स सेक्शन में लोग उनके स्किन टोन का मजाक उड़ाते हैं। प्रियामणि ने बताया कि उन्होंने स्किन टोन को लेकर भी कई कॉमेंट्स पढ़े हैं। लोग कहते थे कि मैं काली क्यों दिखती हूं? तुम्हारा चेहरा सफेद है, लेकिन पैर काले हैं। मैं सोचती थी कि आखिर लोगों को हो क्या गया है, अगर मैं डार्क स्किन इंसान भी हूं तो मैं फेयर होने में विश्वास नहीं रखती हूं, मुझे लगता है मेरा रंग गेहूंआ है। अगर मैं डार्क स्किन इंसान हूं तो अपनी सोच को बदलो। किसी को काली मत बुलाओ, क्योंकि काला इंसान खूबसूरत होता है। भगवान कृष्ण भी तो काले थे, वह खूबसूरत थे, काला इंसान भी खूबसूरत होता है।ऐसे कॉमेंट्स मत करो, अगर आप कुछ सोच भी रहे हो तो अपने दिमाग में रखो। तुम्हें क्यों अपने आसपास निगेटिविटी फैलानी है यह बोलकर कि तुम मोटी दिखती हो या काली दिखती हो, ऐसा मत करो।
प्रियामणि ने भारत में कई फिल्म इंडस्ट्रीज में काम किया है। इन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम के साथ हिंदी फिल्म में भी काम किया है। मणि रत्नम की फिल्म ‘रावण’ से इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू किया था। इसके बाद यह ‘रक्त चरित्र 2’ में भी नजर आई। शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस में इन्होंने डांस नंबर परफॉर्म किया था। प्रियामणि ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है जब मुझे ट्रोल किया गया है। मैं 65 किलो की थी और मैं जो अब दिखती हूं, उससे ज्यादा दिखती थी. तो ऐसे में बहुत लोग बोलते थे कि तुम मोटी दिखती हो। तुम बड़ी दिखती हो। आज लोग कह रहे हैं कि तुम पतली क्यों दिख रही हो? हम तुम्हें वैसा ही पसंद करते थे, जैसे तुम पहले दिखती थीं. मैंने कहा, हेलो, अपनी सोच को बदलो और एक चीज पर टिको। तुम मुझे पसंद करते थे जब मैं मोटी थी या तुम मुझे अभी पसंद करते हो जब मैं पतली हो गई हूं? मोटा-पतला होना हर इंसान का अलग विचार होता है।