मदरलैंड संवाददाता झारखण्ड|
धनवार प्रखंड के बोदगो पंचायत के रहने वाला युवक में कोरोना संक्रमन पाए जाने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। तुरंत ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और पूरे गांव को सील कर दिया गया।बताया गया कि संक्रमित युवक  हाल में ही  मुंबई से लौटा था और बीमार चल रहा था।कोडरमा सदर अस्पताल उसके गांव से नजदीक पड़ने के कारण वह कोडरमा चला गया।
इधर युवक में संक्रमण की जानकारी मिलते ही गिरिडीह जिला प्रशासन तुरंत ही हरकत में आ गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेंद्र कुमार झा ,एसडीएम समेत अन्य अधिकारी यहां पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया।वहीं पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया। बताया गया कि 3 किलोमीटर तक के दायरे को सील कर आसपास के लोगों की जांच करवाई जा रही है। कोरोना पीड़ित युवक के पारिवारिक सदस्यों को भी आईससोलेश में भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि अब तक गिरिडीह में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था। लेकिन यह पहला मामला आते ही लोगों की चिंता काफी बढ़ गई है। उपायुक्त राहुल सिन्हा के निर्देश पर गांव में तमाम तरह के प्रिकॉशनरी मेजर्स लिए जा रहे हैं।
Previous articleतापमान में वृद्धि को लेकर विभाग के साथ डीएम ने की अहम बैठक, दिया दिशा निर्देश
Next article12 अप्रैल 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here