भोपाल। राजधानी में शुक्रवार की रात को एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। 25 वर्षीय युवती शहर के टीटी नगर थाना इलाके में प‎रिवार के साथ रहती थी एवं प्राइवेट जॉब करती थी। युवती के शव की तलाशी में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें युवती ने अपनी मौत का जिम्मेदार आदिल नाम के युवक को बताया है। युवती के प‎रिवार के सदस्यों ने भी युवक के पर धर्म बदलने के लिए दबाव डालने स‎हित अन्य आरोप लगाए हैं। इस आधार पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर आरोपित आदिल को हिरासत में ले लिया है। टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय युवती रंगमहल सिनेमा के पीछे परिवार के साथ रहती थी। वह डायल-100, में कॉल अटेंडर की ड्यूटी करती थी। उसकी तीन वर्ष से श्यामला हिल्स क्षेत्र में रहने वाले आदिल नाम के युवक से दोस्ती थी। कपड़े की दुकान चलाने वाले आदिल ने युवती को शादी करने का भरोसा दिया था। युवती के भाई राहुल ने आरोप लगाया कि आदिल, बहन से धर्म परिवर्तन करने की शर्त पर शादी करने की बात करने लगा था। इसके अलावा आदिल ने उसकी बहन को बिना बताए चुपचाप शादी कर ली थी। युवती के पिता ने भी आदिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार आदिल पुत्र खालिक है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए संस्कृति बचाओं मंच ने एक ज्ञापन सीएसपी टीटी नगर उमेश तिवारी को सौंपा है।संस्कृति बचाओं मंच ने घटना को लव जिहाद बताते हुए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आदिल ने अपना नाम बबलू बताते हुए युवती से दोस्ती की थी। परिजन ने भी आरोप लगाया है कि आदिल, युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था।
#gajraj

 

Previous article पूर्व पार्षद ने पूछा राशन मिलने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही अन्न उत्सव में आए लोगों से पूछी समस्याएं किया त्वरित समाधान
Next article बोरदेही के अंधे कत्ल का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here