जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को हटने के 70 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। इतने दिनों के बाद श्रीनगर में आज यानी मंगलवार को सिविल सोसायटी ने विरोध प्रदर्शन किया। लाल चौक पर कई कश्मीरी महिलाओं ने धारा 370 को निरस्त करने का विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन सफिया भी शामिल थीं। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को भी जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया।
40 लाख पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं होंगी शुरू
इससे पहले बीते शनिवार को सरकार ने घोषणा की थी कि कश्मीर घाटी के सभी हिस्सों से पोस्टपेड मोबाइल सेवाओं पर लबी पाबंदी को सोमवार से हटा दिया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने श्रीनगर में आयोजित की गई एक प्रेस वार्ता में कहा था कि, कश्मीर क्षेत्र के सभी 10 जिलों में पोस्टपेड मोबाइल सेवाओं को सोमवार दोपहर 12 बजे बहाल कर दिया जाएगा। उनके अनुसार, 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल काम करना शुरू कर देंगे।
सरकार ने एहतियातन उठाया था ये कदम…
बता दें कि 5 अगस्त को संविधान की धारा 370 हटाने के बाद से ही घाटी में मोबाइल और लैंडलाइन सेवाएं बंद कर दी गई थीं। किसी अनहोनी की आशंका के चलते सरकार ने एहतियातन ये कदम उठाया था, ताकि हालत शांतिपूर्ण रहें।