लद्दाख प्रशासन ने कारगिल जिले में 5 अगस्त को संविधान की धारा 370 हटाने के बाद से ठप्प पड़ी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है। कारगिल के लोगों ने 145 दिनों के बाद इंटरनेट की बहाली होने से राहत की सांस ली है। कारगिल शहर के एक स्थानीय निवासी जिया ने मीडिया में बताया कि, आज सुबह कारगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है और स्पीड भी 4जी है। इस सेवा के बहाल होने से कारगिल निवासियों को बहुत राहत मिलेगी खास कर पर्यटन से संबंधित लोगों का कारोबार में आ रही दिक्कत दूर होगी।
कारगिल में कई दिनों तक मोबाइल इंटरनेट बंद
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के विभाजन और विशेष दर्जे को वापस लेने के बाद, कारगिल में कई दिनों तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहा। जैसे-जैसे हालात सामान्य हुए और लोगों ने अपने सामान्य जीवन को फिर से आरंभ किया तो ब्रॉडबैंड इंटरनेट को बहाल कर दिया गया। स्थानीय लोग तब से मोबाइल इंटरनेट को शुरू करने की मांग कर रहे थे।
मोबाइल इंटरनेट अभी भी निलंबित
अधिकारियों ने कहा था की स्थिति में सुधार के बाद जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में आहिस्ता आहिस्ता इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी। कश्मीर में, ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट दोनों ही अभी तक बंद हैं, जबकि जम्मू में ब्रॉडबैंड शुरू कर दिया गया है, किन्तु मोबाइल इंटरनेट अभी भी निलंबित है। कारगिल में इस सेवा की बहाली से कश्मीर निवासियों में भी आस जगी है कि इंटरनेट यहां भी बहाल होगा।