नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार धीमे पड़ने का असर अब दिखाई पड़ रहा है। कई राज्यों में कुछ दिनों से जारी बारिश के बाद फिर उमस भरी गर्मी सताने लगी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति धीमी रहने की संभावना है, क्योंकि बड़े स्तर पर मौसम की परिस्थितियां इसके बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद है और इस दौरान वह उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंच जाएगा। निजी एजेंसी ने कहा था कि दिल्ली में अपने तय समय पर 27 जून के आसपास ही मानसून के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान दिल्ली में काफी बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है, बीते चौबीस घंटे के अंदर पूर्वांचल में कहीं बारिश हुई, कही मौसम सुहाना बना रहा। पश्चिमी यूपी में भी मौसम का ऐसा ही हाल देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन तक पूर्वी यूपी में कहीं भारी, कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।