मुलताई। लॉक डाउन के दौरान पौधों को सूखने से बचाने के लिए अनुसया सेवा संगठन द्वारा इन पौधों की जिम्मेदारी ली गई है, तेज एवं कड़क धूप में पौधे सूखकर मर रहे थे, लेकिन अब संगठन की पहल से पौधों को बचाया जा सकेगा। दरअसल विगत पांच वर्षो से हर शुभ अवसर पर संगठन द्वारा एक पौधा भेंट किया जाता है और उसे पालने का संकल्प भी दिलवाया जाता है। इस बार संगठन द्वारा हालात के अनुसार नगर के पौधों को मरने से बचाने के लिए टैंकर के माध्यम से पानी देने का अभियान शुरू किया गया है। संगठन के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण के समय लॉकडाउन लगा हुआ है और भीषण गर्मी की शुरुआत भी हो गई है और पेड़ो को पानी देना अतिआवश्यक हो गया है। रविवार को इस अभियान की शुरुआत अनुसया सेवा संगठन के सदस्यों द्वारा अनुसया वाटिका में लगे पौधो में पानी देकर की। संगठन ने नगर के लोगों से आग्रह किया है कि इस गर्मी मे अपने आस पास लगे पेड़-पौधों को पानी दे एवं अपने घर के छत पर पक्षियों के लिए पानी एवं दाना जरूर रखे। इस अभियान में संगठन के सदस्य कृष्णा साहू, मोनू साहू, रितिक जोशी, दिनेश हरफोडे,सोनू साहू, सन्दीप तारे, रवी सुर्यवन्शी, रीतेश साहू, चन्द्र्शेखर साहू,मयुर साहू का सक्रिय सहयोग रहा।