मदरलैंड संवाददाता, सीवान
गोरेयाकोठी (सीवान) ।गोरेयाकोठी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत मे युवाओं की समाजसेवी संस्था युवा शक्ति के तरफ से महान शहीद रामप्रसाद बिस्मिल जी जयन्ती मनाई गई। राम प्रसाद बिस्मिल जी चित्र पर फुल चढ़ा कर व उनके नारों को..सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुये कातिल मे है “हम अमन चाहते है जुल्म के खिलाफ और फैसला अगर जंग से होगा तो जंग ही सही” बोलकर याद किया गया। युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया गया कि कैसे आजादी के लिए एक से एक महापुरुष शहीद हो गये मातृभूमि के लिये, हमें अपने आदर्शो व विचारों के साथ समाज में बदलाव के लिए कार्य करना है। यह बातें युवा शक्ति के रजनीश ने बताई।युवा शक्ति के सदस्य नन्हे सिंह,राजन ,बुलेट प्रसाद चन्दन कुमार ,गजेन्द्र सिंह, मनीष कुमार, अर्जुन ,रंजन ,निहाल कुमार के साथ और लोग भी शामिल हुये।युवा शक्ति पिछले तीन सालों से लगातार समाजिक शैक्षणिक व धार्मिक कार्यों मे एक अलग पहचान के साथ समाज में खडी है। जहाँ ना कोई राजनीति भेदभाव है ना जातिवादी सोच। युवा शक्ति मानवता को सबसे ऊपर रखती हैं और कहती हैं ” आजाद रहिये विचारों से बन्धे रहिये संस्कारों से”।
Previous articleदुध विक्रेता की निधन पर संघ ने जताया शोक संवेदना 
Next articleसिद्ध पीठ अम्बिका स्थान में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये श्रद्धालुओं को निःशुल्क मास्क वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here