मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
चुनाव को देखते हुये रणनीति बनाकर काम करने का निर्णय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मनीर आलम ने लेते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी के सभी कार्यकर्ता जी जान से लग जाए। विस चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का बूथ लेबल तक पहुंचना आवश्यक है। वे शुक्रवार को पार्टी के 21 वे स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश सचिव श्री आलम ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को अगर महागठबंधन में शामिल किया जाता है तो पश्चिम चंपारण जिले में कम से कम 2 सीट मिलनी चाहिए। उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया कि सभी प्रवासी लोगों के लिए समुचित इंतजाम अपने ही क्षेत्र में करें। लाॅक डाउन के कारण घर लौटे सभी प्रवासियों को बिहार में ही रोजगार की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि पार्टी नरकटियागंज में कम से कम 5000 अपने कार्यकर्ता बनाएगी l राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष आनंद ने कहा कि अगर पार्टी गठबंधन में शामिल होती है तो हमारी मांगों पर विचार करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी हर जगह अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगी। बैठक में राजेश पांडे प्रखंड अध्यक्ष ,अजय साह, सीटू पांडे आदि मौजूद रहेl