मुंबई। सोशल मीडिया पर हाल में कुछ ऐसे ट्वीट्स सामने आए हैं जिनमें कहा जा रहा है कि ‘धूम 4’ के लिए अक्षय कुमार और सलमान खान का नाम फाइनल किया जा चुका है। इन ट्वीट्स को देखकर अक्षय और सलमान के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक अक्षय कुमार, सलमान खान या यशराज के मालिक आदित्य चोपड़ा की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। बता दें कि ‘धूम’ के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे में रितिक रोशन और तीसरे में आमिर खान ने विलन का मेन किरदार निभाया था। इन तीनों ही फिल्मों में एसीपी जय और अली के किरदार में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की भूमिकाएं कॉमन थीं। अब देखना होगा कि इस फ्रैंचाइज के चौथे पार्ट में इन पुराने किरदारों को रिपीट किया जाता है या बिल्कुल ही नए किरदारों के साथ कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की हाल में फिल्म ‘राधे’ रिलीज हुई थी। अब सलमान खान ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आएंगे। इसके अलावा जल्द ही वह अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा खबर है कि सलमान खान तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘खिलाड़ी’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं। अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी कई फिल्म जल्द रिलीज हो सकती हैं जिनमें ‘बेल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’ शामिल हैं। इसके अलावा वह ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ में भी काम कर रहे हैं। बता दें ‎कि बॉलीवुड में अगर सबसे सफल और पॉप्युलर ऐक्शन फ्रेंचाइज की बात की जाए तो उसमें ‘धूम’ का नाम जरूर लिया जाएगा। इस फ्रेंचाइज की 3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। शुरू की 2 फिल्में बेहद पसंद की गई थीं जबकि तीसरे पार्ट को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। अब फैन्स काफी समय से इसके चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं मगर अभी तक फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले यशराज ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

Previous articleदुनिया का सबसे महंगा आम है ताईयो नो तामागो -जापानी आम की एक किस्म को मिला हुआ है सह दर्जा
Next articleगलवान झड़प का एक साल पूरा चीन को जवाब देने के लिए भारत की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here