अबुधाबी। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का सपना है कि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल खेलें। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा एक सपना है कि मैं धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की ओर से खेलूं। उनकी कप्तानी में खेलने के अनुभव से मुझे काफी लाभ मिलेगा। राशिद ने कहा कि किसी भी गेंदबाज के लिए विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है और मुझे नहीं लगता कि इस मामले में धोनी से बेहतर कोई नहीं है। ’’ राशिद ने कहा कि धोनी ने हाल ही में उन्हें काफी अहम सलाह दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ धोनी ने मुझसे कहा था कि क्षेत्ररक्षण के समय डाइव लगाने और गैर जरूरी थ्रो को लेकर मुझे सजग रहने की जरूरत है। ’’ वहीं राशिद सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह मानूंगा कि उनके पास अतिरिक्त समय होता है। मैंने काफी कम ऐसे खिलाड़ियों को देखा है जिनके पास शॉट लगाने के लिए इतना समय होता है। वह 145-150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वालों पर भी ऐसे शॉट लगाते हैं जैसे 120 किलोमीटर की रफ्तार से कोई गेंदबाजी कर रहा हो। इसके साथ ही राशिद ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी में सफलता के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि विराट कभी भी अपना ध्यान भंग नहीं होने देते हैं। इसके कारण ही उनकी लय बनी रहती है।

Previous article08 जून 2021
Next articleपूर्व स्ट्राइकर बोला, भारतीय हॉकी टीम के पास टोक्यो ओलंपिक जीतने का अच्छा अवसर पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें सभी खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here