नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने लगातार चार जीत दर्ज की हैं। रविवार को सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के खिलाफ 69 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही सीएसके प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
रविंद्र जडेजा से जब पूछा गया कि क्रिकेट में इससे बेहतर कोई दिन रहा है उनका, तो उन्होंने जवाब दिया, नहीं। मैंने इसका खूब मजा लिया। जब आप टीम की जीत में योगदान देते हैं, तो इसके बहुत मायने होते हैं। मैंने अपनी फिटनेस, स्किल्स पर बहुत मेहनत की है और भाग्य की बात है, इसका रिजल्ट आज देखने को भी मिला। एक ऑलराउंडर के लिए चीजें आसान नहीं होती हैं। मैं कभी एक ही दिन में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की प्रैक्टिस नहीं करता। एक दिन मैं फिटनेस पर काम करता हूं, एक दिन स्किल्स पर और इस तरह से मैं अपना वर्कलोड मैनेज करता हूं।
उन्होंने आगे कहा मैं आखिरी ओवर में बड़े शॉट लगाने के बारे में सोच रहा था, माही भाई ने मुझसे कहा कि हर्षल तुमको ऑफ स्टंप के बाहर गेंदें फेंकेगा। उनकी सलाह पर मैं इसके लिए पहले से तैयार था।
भाग्य की बात है कि गेंद बल्ले से अच्छे से कनेक्ट हुई और हम 191 रनों तक पहुंचने में कामयाब हुए। वह हमारे लिए महत्वपूर्ण ओवर था। इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन बनाने के बाद सीएसके ने आरसीबी को 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रनों पर ही रोक दिया।

Previous articleश्रीलंकाई तेज गेंदबाज लहिरू टेस्ट सीरीज से बाहर
Next article27 अप्रैल 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here