कच्छ| कच्छ की जमीन फिर एक बार भूकंप के झटके से थर्रा उठी| कच्छ के धोलावीरा में शनिवार की दोपहर 12.08 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया| 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके से लोगों दहशत फैल गई और अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े| बता दें कि एक दिन पहले ही जामनगर में 4.3 की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था| आज कच्छ में भूकंप के झटके से लोगों में दहशत है| कच्छ में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं|

Previous articleआजादी अमृत महोत्सव के जश्न के लिए देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत
Next articleरूसी एके-103 राइफल खरीदने के लिए भारत ने किया समझौता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here