मदरलैंड एजेंसी,

नई दिल्ली (एजेंसी)। मिरांडा हाउस में पॉलिसी सेंटर एंड जेंडर लैब की छात्राओं ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओं की स्थिति पर शोध किया है। शोध के प्रारंभिक नतीजों में सामने आया है कि वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करने वाली महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। आफिस का काम करते हुए घर में बच्चों का ध्यान रखना और खाना बनाने सहित अन्य काम उनको करना पड़ रहा है। लैब की प्रमुख डॉ. हेना सिंह बतातीं हैं कि लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक परेशानी मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को उठाना पड़ा। इनके ऊपर काम के साथ परिवार देखने का दबाव भी है।

Click & Subscribe

Previous article(भोपाल) फिर उपचुनाव, फिर याद आए सहरिया आदिवासी
Next article(नई दिल्ली) अब तक रेलवे से ६.५० लाख लोग घर पहुंचे, बेंगलुरु से 1200 यात्री पहुंचे पश्चिम बंगाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here