नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम की बैठक पर मीडिया रिपोर्टों में लगाई गईं अटकलों को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति पवित्र प्रक्रिया है और इससे गरिमा जुड़ी हुई है। मीडिया को उसकी सुचिता को समझना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए। मुख्य न्याायाधीश ने कहा कि मैं बेहद नाराज हूं और सभी पक्षकारों से उम्मीद करता हूं कि वे इस संस्थान की सुचिता एवं गरिमा बनाए रखेंगे। प्रक्रिया के लंबित रहने और यहां तक कि प्रस्ताव को आधिकारिक रूप देने से पहले ही मीडिया की खबरों में अटकलें लगाने से उल्टा असर होता है। इस तरह की गैर-जिम्मेदार रिपोर्टिंग और अटकलों के कारण प्रतिभाओं की प्रगति के मौकों को नुकसान पहुंचता है।

Previous articleभारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 56 करोड़ के पड़ाव के पार पहुंचा
Next articleपेगासस मामला: जांच आयोग का गठन करने पर ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 25 को अगली सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here