महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के जलगांव से अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया। पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत का नया जोश अब दुनिया को दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि अब आप भी अनुभव करने लगे हैं पर पहले ऐसा होता था क्या? यह मोदी की वजह से नहीं आप लोगों के वोट की वजह से हो रहा है। आपने जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर एक निर्णायक जनादेश दिया है, उसने देश की छवि में चार चांद लगा दिए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि इसी जनादेश का नतीजा है कि आज भारत की आवाज दुनिया की हर बड़ी ताकत मजबूती से सुन रही है। दुनिया का हर देश, हर क्षेत्र आज भारत के साथ खड़ा नज़र आता है। भारत के साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित है। पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा-एनडीए सरकार ने अभूतपूर्व फैसला लिया, जिसके बारे में विचार करना तक पहले असंभव लगता था।

उन्होंने कहा कि एक ऐसी स्थिति जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के गरीबी, बहन-बेटियों, दलितों, शोषितों के विकास की संभावनाएं न के बराबर थीं। आज जब हम वाल्मीकि जयंती का उत्सव मना रहे हैं। 70 वर्ष हो गए, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में रह रहे वाल्मीकि समुदाय के लोगों को मानवाधिकारों से वंचित कर दिया गया था। एक ही स्थिति में सिर्फ अलगाववाद का विस्तार हो रहा था। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारे लिए महज जमीन का कोई टुकड़ा नहीं, बल्कि भारत का मस्तक है

Previous articleजम्मू कश्मीर: घाटी में हालात सामान्य करने में जुटी सरकार…
Next articleपटना : जलभराव से लोगों में फूटा आक्रोश, डिप्टी सीएम के घर के बाहर किया हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here