नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स 2 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ये दोनों कारें जनवरी में ही लॉन्च करेगी। टाटा मोटर्स 13 जनवरी को बहुप्रतीक्षित टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च करेगी। टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली टाटा अल्ट्रॉज का भारत में काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है। टाटा अल्ट्रॉज के अलावा टाटा ग्रेविटस भी भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। इन दोनों मॉडल्स के अलावा कंपनी टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मिनी एसयूवी भी लाने वाली है।फिलहाल अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है।
पेट्रोल इंजन 85बीएचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89बीएचपी की पावर और 200 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। बात करें टाटा ग्रेविटस की तो कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे। टाटा हैरियर का पेट्रोल वर्जन भी कंपनी इस साल बाजार में उतारेगी पर टाटा अल्ट्रॉज और टाटा ग्रेविटस के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ये दोनों कारें जनवरी में ही लॉन्च हो जाएंगी।

Previous article एएफसी चैंपियन्स लीग का अप्रैल तक टलना तय
Next article स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन स्टाइलिश लुक्स के साथ लॉन्च -कार में किया गया लो स्लंग स्टांस का इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here