मदरलैंड संवाददाता,
नगरपंचायत बीरपुर मे मुख्य पार्षद की ओहदे पर काबिज होने के लिए जोड़ तोड़ शुरू होगई है l मालूम हो की नगर पंचायत बीरपुर मे कुल तरह वार्ड है जिस मे नौ पार्षदों ने निवर्तमान मुख्य पार्षद मनोज कुमार भगत उर्फ मनी भगत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया इस तरह भगत की कुर्सी चली गई l बताते चले की नगर पंचायत बीरपुर का इन दिनों सियासी तापमान गर्म है जहाँ एक तरफ राजद नेता पूर्व उप मुख्य पार्षद सह वर्तमान पार्षद तनबीर आलम मुख्य पार्षद की कुर्सी पर काबिज होने के लिए पिछले छ माह से राजनीती बिसात बिछाने मे जुटे थे जो पहला सफलता के रूप मे मुख्य पार्षद भगत पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर कुर्सी से बे दखल किया अब आलम के लिए मुख्य पार्षद की कुर्सी पर काबिज होने का मतलब है इंडिया पाकिस्तान मैच की तरह है पाकिस्तान को हराने जैसा फिलहाल आलम के साथ कुल नौ पार्षद है जब पिछले चुनाव की बात करें तो दो उम्मीदवार मैदान मे थे जिस मे स्थानीय भाजपा बिधायक के खासम खास कहे जाने वाला पूर्व मुख्य पार्षद गोपाल आचार्य तो दूसरी तरफ भगत जी जब की उप मुख्य पार्षद के लिए भी दो उम्मीदवार मैदान मे उतरे उस वकत आलम के पिता स्व0 कुद्दुस थे जिसे एक मतों से हार का मुंह देखना पड़ा था l बहरे हाल अभी मतदान की तारीख तैय नही हुआ है ऐसे मे भावी मुख्य पार्षद की कुर्सी पर काबिज हेतु शाम दाम दंड भेद का नीति अपना कर अपना अपना चाल चला जारहा है ऊंट किस करवट बैठेगा फिलहाल कहना मुश्किल है यूँ तो बीरपुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कुर्सी पर भाजपा के बाहोबली बिधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह की पैनी रहती है और उनके खासम खास गोपाल आचार्य इस चुनाव मे क्या गुल खिलाते है वह नतीजा आने के बाद ही पता चलेगा l