जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में CRPF पोस्ट के पास आतंकवादियों की तरफ से हुई गोलीबारी के बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस गोलीबारी में CRPF का एक जवान भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश फिदायीन हमला करने की थी।

आतंकवादी ट्रक में छिप कर घाटी में घुसने की कोशिश में थे। उनकी कोशिश कश्मीर में घुसने की थी। बता दें कि सेना अब तक 3 आतंकियों को ढेर कर चुकी है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG मुकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र में 4 से अधिक आतंकी हो सकते है। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बन्न टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को रोक दिया, तो ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया जबकि एक आतंकवादी मारा गया। एनकाउंटर अभी जारी है।

Previous article50 वर्षों से चली आ रही बोडो समस्‍या का निराकरण, पीएम मोदी ने कही ये बात..
Next articleकोरोना वायरस से एक भारतीय की मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here