कुमार गौरव, पूर्णिया
पूर्णिया : नगर निगम कर्मचारी संघ पूर्णिया सह महादलित भंगी परिवार संघ के अध्यक्ष अशोक मल्लिक ने मेयर सविता देवी को आवेदन देकर निगम के पूर्व कर्मियों की पत्नी को पारिवारिक पेंशन का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पूर्णिया में कार्यरत नियमित कर्मियों की मृत्यु सेवा अवधि में होती है तो मृतक की पत्नी का पेंशन ही एकमात्र जीवन यापन का सहारा होता है। उन्होंने कहा कि 1990 में नगर विकास विभाग पटना के द्वारा आदेश प्राप्त है कि राज्य में जितने भी राज्यकर्मी हैं एवं जो सुविधा राज्य सरकार राज्यकर्मियों को दे रही है उसी के समतुल्य सुविधा बिहार राज्य अंतर्गत नगर निकाय विभाग में कार्यरत कर्मियों को भी प्राप्त कराएंगे। लेकिन आज तक इन कर्मियों को समतुल्य सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे निगम कर्मियों के लिए मैं पिछले छह वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं ताकि मृतक की पत्नी को पारिवारिक पेंशन योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने मेयर से भी इस दिशा में सार्थक व ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।