मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के नटवां गांव में झरही नदी के किनारे अचानक अजगर निकल गया। इसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लड़के झरही नदी पर नवनिर्मित पुल की ओर गये थे,तभी अचानक 10 फुट लंबा अजगर नदी से बाहर निकलते दिखाई दिया। लड़कों के शोर मचाने पर बगल में स्थित मंदिर के महंथ संत पदम दास,अनिल सिंह,संतोष सिंह, दीपक कुमार,सोनू कुमार,गुड्डू सिंह,राकेश सिंह,राजू सिंह,विकास सिंह,मनु कुमार,दिलीप कुमार,मुन्ना कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गये। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति व सीओ अफजल हुसैन को दी। पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गयी है । मंगलवार की शाम तक अजगर ग्रामीणों के कब्जे में था।

Click & Subscribe

Previous articleकुष्ट आश्रम में खाद्य समाग्री का वितरण। 
Next articleडीएम और एसपी द्वारा किया गया ब्लॉक का निरीक्षण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here