मदरलैंड संवाददाता ,सहरसा
जिले के एमएलटी कॉलेज के मुख्य द्वार सहित परिसर स्थित प्रशासनिक भवन, सामान्य शाखा, लेखा शाखा, परीक्षा विभाग, बीएड विभाग एवं सभी वर्ग कक्षाओं को सेनेटाइज किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. डी एन साह की उपस्थिति में नगर परिषद के द्वारा पूरे परिसर का सेनेटाइजर किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. डी एन साह ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रवासी मजदूरों के लिए महाविद्यालय को जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए रिजर्व रखा गया था। जहां से प्रवासी मजदूरों को जिले के विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता था। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन के निर्देश पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में पूरे कॉलेज परिसर को सेनेटाइजर किया गया। प्रधानाचार्य ने इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। मौके पर डॉ. सुनील चंद्र मिश्रा, डॉ अजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार झा, आशुतोष कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, राम बचन सिंह, शैलेंद्र मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।