नई दिल्ली। भारत में टेक्नो कंपनी जल्द अपना नया फोन टेक्नो र्स्पाक 7टी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खास बात ये है कि ये 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा। फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है इस फोन को भारत में जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। इंडस्ट्री के सोर्स ने फोन की फोटो भी शेयर की है, जिसे सामने आया है कि फोन ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा।
टेक्नो र्स्पाक 7 टी स्मार्टफोन को 6.4 इंच फुल एचडी डॉट नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। कैमरे के तौर पर टेक्नो र्स्पाक 7 टी स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो क्वाड फ्लैश लाइस सपोर्ट और एक एआई कैमरे के साथ आएगा। वहीं फ्रंट में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो डुअल फलैश लाइट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। यही नहीं ये भी बताया गया है कि आने वाला फोन 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला सबसे किफायती फोन होगा।
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नो र्स्पाक 7टी से पहले कंपनी ने स्पार्क 7 सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन टेक्नो र्स्पाक 7 प्रो और टेक्नो स्पार्क 7 पेश कर चुकी है। कंपनी ने इसी सीरीज़ के टेक्नो स्पार्क 7 को मई में लॉन्च किया है। ये फोन स्पार्क 7 सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है और इसे दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन के बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये और 6जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। बताया जा रहा है कि कहा जा रहा है कि ये फोन कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा1