नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओप्पो ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन रेनो 5ए लॉन्च कर दिया है। यह नया ओप्पो रेनो5ए को चीन में लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन 5जी सेल्युलर नेटवर्क सपॉर्ट करता है। फोन में ऐंड्रॉयड 11, 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले और 16 मेगापिकस्ल फ्रंट कैमरे जैसी खासियतें दी गई हैं। ओप्पो रेनो5 ए की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। फोन की बिक्री जल्द शुरू होने की उम्मीद है। ओप्पो रेनो5 ए में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच रिस्पॉन्स रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन में 2.4 गीगीहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में अड्रेनो 620 दिया गया है। प्रोसेसर एक्स52 5जी मॉडम सपॉर्ट करता है। फोन में 6 जीबी रैम और स्टोरेज 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो रेनो5 ए में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
ओप्पो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में वाई-फाई 5 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Previous articleटी20 विश्व कप के लिए पाक टीम में आमिर को शामिल करें पीसीबी : अकरम
Next articleआईक्यू ओओ नियो5 लाइट लॉन्च, लेटेस्ट एडिशन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की सु‎विधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here