मदरलैंड संवाददाता, अररिया।
अररिया – प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक निर्धारित किया है । इसके बावजूद भी नरपतगंज के हाट बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही किया जा रहा है। हाट बाजार में एक साथ समूह बनाकर लोग सब्जी , फल सिहत अन्य जरूरत सामग्री खरीद रहे है इसके कारण लोग में संमण का खतरा बढ़ सकता है । कुछ लोगो का कहना है कि लोग के बीच जागरुकता की कमी होने के कारण सोशल डिस्टेसिंग क्या होता है नही समझ पा रहे है कल तक हाट बाजार में जैसे खरीददारी करते थे आज भी वैसे कर रहे है | लोग ने यह भी कहा कि एक बार फिर अगर प्रशासनिक स्तर से लोग के बीच जागरुकता फलाई जाए तो बहुत हद तक इस पर नियंत्रण किया जा सकता है । सबसे बड़ी बात यह है प्रशासन द्वारा सब्जी खरीददारी के लिए सुबह आठ बजे से संध्या छह बजे तक समय निर्धारित की है । लेकिन अधिकतर लोग शाम के समय ही खरीददारी करने पहुंचते है । इसके कारण हाट बाजार में भीड़ लगना स्वाभिक है । खरीददारी करते समय लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करते है |
इन हाटो में लगती है लोग की भीड़, सोशल डिस्टेसिंग होता फैल
नरपतगंज मुख्यालय के दुर्गा मंदिर हाट पिरसर, फतेपुर हाट, गोखलापुर हाट, रामघाट, फरही हाट, सुरसर हाट, बसमितया हाट, चकरदाहा हाट, रेवाही हाट आदि जगह पर अत्यिधक भीड़ लगती है । इन हाट पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही के बराबर होता है ।
जागरुकता को ले युवा चला रहे मुहीम
सोशल डिस्टेसिंग के पालन करने तथा लोगो में जागरुकता लाने के लिए युवा राजेश रौशन, , डॉ. आनंद कमार, चन्दशेखर भगत, संतोष भगत आदि युवा फैसबुक के माध्यम मायम से लोगो में निर्धारित दूरी रखने करने की अपील कर रहे है | लॉकडाउन क दौरान घर से नही निकलने की अपील के साथ-साथ जरी होने पर ही घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे है |
माइिकंग कराई जा रही है
इधर, नरपतगंज अंचल अधिकारी निशांत कुमार ने बताया की लगातार सोशल डिस्टेसिंग के पालन किये जाने तथा जागरुकता के लिए माइिकग कराई जा रही है । सोशल डिस्टेसिंग कायम रहे उसके लिए लोग को निर्धारित समय में एक जगह खरीददारी से बचना चाहिए । उन्हने कहा की दिनभर दुकान खुले रहते है अगर लोग केवल संध्या के बजाय दिनभर खरीददारी करे तो भीड़ हाट बाजार में नही जुटेगी भीड़ । साथ ही उन्हने खुदरा विक्रेता से डोर टू डोर साग सब्जी सजी विक्री किये जाने की अपील भी की है ।