मदरलैंड संवाददाता,
अररिया – नरपतगंज के गोखलापुर पंचायत स्थित वार्ड छह के हसनैन अंसारी टोला से वार्ड चार परिहारी नहर पुल तक बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास के छह माह बाद भी काम शुरू नहीं होने के कारण रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि नरपतगंज विधायक अनिल कुमार यादव ने विगत छह माह पूर्व इस सड़क का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद ठेकेदारों ने सड़क पर मिट्टी खोदकर दोनों तरफ से सड़क को जाम कर दिया है। इससे आवाजाही में ग्रामीणों को भारी कठिनाई उठानी पड़ रही है। प्रदर्शन कर रहे जाप परिषद के प्रखंड अध्यक्ष तौहिद आलम, जसीम खान, समीर आलम, सरफराज, मुन्ना, शोएब, इंजिल, मोहसिन खान आदि का कहना था कि हल्की बारिश के बाद सड़क इस कदर कीचड़मय हो जाती है कि लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। खासकर इलाज के लिए लोगों को चारपाई पर कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ता है। गाड़ियों को दो किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर खड़ी कर ग्रामीण पैदल किसी तरह घर पहुंचते हैं। सभी का कहना था कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो प्रखंड मुख्यालय परिसर में ग्रामीण धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नरपतगंज के गोखलापुर पंचायत में निर्माणाधीन सड़क के बाबत नरपतगंज विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण काम में विलंब हो रहा है। कहा कि वे एक्सक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क कर जल्द ही काम शुरू करवाएंगे। विधायक ने ग्रामीणों से भी धैर्य धारण की अपील की है।