सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी शहर में रोजपट्टी रोड में मंगलवार देर रात 1 बजे 5 बदमाशों ने प्रसिद्ध चिकित्सक शिवशंकर महतो पर उनके ही निजी नर्सिंग होम में घुसकर गोलियां बरसाईं। इसमें नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स को गोली लगी, जिसकी घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। डॉक्‍टर शिवशंकर महतो को भी 3 गोली लगी है। गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। घायल डॉक्‍टर के अनुसार, उनका पूर्व से ही कुछ लोगों के साथ विवाद चलता आ रहा है। उन्‍होंने आशंका जताई कि उन्‍हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। अपराधियों की शिनाख्त करने के लिये आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। घायल चिकित्सक अपने क्लिनिक पर देर रात लौटे थे। वह नर्सिंग होम में कार पार्क कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। चिकित्सक के सीने, हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं। बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे और उऩको यह जानकारी थी कि चिकित्सक आने वाले हैं। सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर घायल चिकित्सक शिवशंकर महतो ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों से उनका सम्पत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है, हो सकता है इस घटना के पीछे उन लोगों का ही हाथ हो। मृतका नर्स का नाम बबली पांडे है जो पिछले तीन साल से घायल चिकित्सक के नर्सिंग होम में काम कर रही थी। मृतका की शादी तकरीबन दो साल पहले परिहार के सुतिहारा में हुई थी।

Previous articleपूर्णिया में मंझली चौक पर दिनदहाड़े इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ रात में बर्थडे पार्टी कर सुबह बाइक से लौट रहा था, लोगों ने किया हंगामा
Next articleप्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश व तेजस्वी ने की एक दूसरे की तारीफ, फिर चाचा-भतीजे की मंद मुस्कान से बिहार की सियासत में कई तरह की चर्चाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here