मदरलैंड संवाददाता, सीवान

गोरेयाकोठी (सीवान) ।गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सरारी पंचायत  के  वार्ड संख्या 09 में शनिवार को शाम नल जल योजना का जलमीनार का निर्माण कार्य के बाद उदघाटन होने के पूर्व ही ट्रायल के दौरान पानी चढ़ाते ही पुरी स्टेकचर प्लांन्ट ही टुटकर गिर पड़ा। हालाकि इस घटना में वार्ड पार्षद बबिता देवी को गंभीर चोट लगी है।इस घटना के बाद वहा अफरा तफरी मच गई। जोरदार आवाज के साथ ही काम करा रहे ठेकेदार कार्यस्थल पर से भाग निकले।ठेकेदार ने घटिया निर्माण कार्य कराकर पानी टंकी का लोहे का स्ट्रक्चर प्लांट खड़ा किया था। जिसका जेई ने कभी गुणवत्ता की जांच नहीं किया। इस कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उद्घाटन से पहले ही सोमवार की शाम पानी चढ़ाकर ट्रायल किया जा रहा था। जहां आधी टंकी भी पानी से नहीं भरा था कि प्लांट टूटकर टंकी नीचे जमीन पर गिर गया।लोगों का कहना है कि गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना में लूट खसोट का खेल जेई के द्वारा करवाया जा रहा है। लोगों का स्पष्ट कहना है कि कनीय अभियंता का कार्य नल जल योजना का गुणवत्ता की जांच करना होता है। लेकिन वह अपना कमीशन और अधिकारियों के नाम पर कमीशन लेकर कभी गुणवत्ता की जांच करने नही पहुंचते है। इस घटना की जानकारी लेने के लिए कई बार जेई के मोबाईल पर संम्पर्क किया। लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।
Previous articleटिड्डी-दल के बारे में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार द्वारा किया गया जागरूक।
Next articleपीएम की चिट्ठी लेकर घर-घर पहुंच रहे छपरा विधायक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here