- 501 श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया
अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत के फुलकाहा बाजार नया टोला स्थित मां शीतला के 100 वर्षों पुराने स्थान में नवनिर्मित मंदिर में आज स्थापना किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को लगभग 501 श्रद्धालुओं के साथ कलश यात्रा का समापन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह मंदिर बरसों पुराना मां शीतला मंदिर है। जो लगभग 100 वर्षों से टीन के छपरी में स्थापित था। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीणों ने नए पक्के व संगमरमर तथा टाइल्स युक्त मंदिर का निर्माण कर दिया है। आज 9:00 बजे पूर्वाहन कलश यात्रा के समापन के बाद आचार्य कृष्णकांत झा एवं सहायक दिलीप झा के द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ मां शीतला की स्थापना कार्यक्रम मंदिर कमेटी के द्वारा प्रारंभ हो चुका है। वहीं मंदिर कमेटी के द्वारा रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरांत रविवार 25 जुलाई से 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सैंकड़ों स्थानीय युवा श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक अपना योगदान दिया।