हरिद्वार! ब्लॉक भगवानपुर एवं बहादराबाद में बुधवार को ग्राम बुग्गावाला, हरिपुर टोंगिया, लालवाला, दादूबांस, इब्राहिमपुर एवं मानूबांस में नवप्रभात विकास संस्थान हरिद्वार के माध्यम से जरूरतमंदों को डेढ़ सौ से ज्यादा राशन किट का वितरण किया गयाl हरिपुर टोंगिया वन ग्राम होने के कारण यहां के लोगों को ग्राम विकास एवं अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जिस कारण नवप्रभात विकास संस्थान द्वारा लोगों को सहायता के रूप में राशन उपलब्ध कराया एवं संस्था प्रमुख ने कहा कि वह गांव की समस्या अन्य गैर सरकारी संगठनों के सामने भी रखेंगे और अन्य सहायता के लिए हर संभव प्रयास प्रयास करेंगे ताकि आपके लिए भी सुविधाएं उपलब्ध की जा सकेl नवप्रभात विकास संस्थान क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, वेस्ट मैनेजमेंट, लाइवलीहुड, राहत सामग्री, वृक्षारोपण आदि पर पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रही हैl संस्था लोगों की समस्याओं को सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अवगत कराने का कार्य कर रही हैl इस अवसर पर जसवंत सिंह सोनिया विनेश तालिब आदि लोग मौजूद रहे l

Previous articleझबरेड़ा विधानसभा प्रभारी ने किया शेरपुर में जनसंपर्क
Next articleजमा अंश धन पर समिति सदस्यों को मिलेगा 10 प्रतिशत लाभांश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here